गुजरात के पावागढ़ शक्तिपीठ में बड़ा हादसा, गुड्स रोपवे की रस्सी टूटी, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
800 मीटर ऊंची पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित महाकाली मंदिर तक जाने के लिए दो अलग-अलग रोपवे बने हैं। एक रोपवे श्रद्धालुओं लाने-ले जाने के लिए है, जबकि दूसरा रोपवे केवल सामान और निर्माण सामग्री ढोने के लिए है। हादसा इसी गुड्स रोपवे में हुआ है।

गुजरात के पंचमहाल जिले के पावागढ़ के महाकाली मंदिर शक्तिपीठ में शनिवार दोपहर बाद बड़ा हादसा हो गया। शक्तिपीठ में सामान ले जाने वाला रोपवे अचानक टूटकर गिर गया। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। मृतकों में 2 लिफ्ट ऑपरेटर, 2 मजदूर और अन्य दो लोग शामिल हैं। पंचमहाल डीएम ने घटना की पुष्टि की है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुट गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
कलेक्टर ने जांच समिति गठित की
जानकारी के मुताबिक, रोपवे का तार टूटने की वजह से ट्रॉली ऊंचाई से नीचे जमीन में गिर गई। फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा, "पावागढ़ में एक रोपवे यात्रियों के लिए है और दूसरा माल ढुलाई के लिए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, टावर नंबर 1 के पास छह मजदूरों को ले जा रही एक बोगी का तार टूट गया और पूरी बोगी नीचे गिर गई। उसमें सवार छह मजदूरों की मौत हो गई। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है। कलेक्टर ने एक समिति गठित की है और सरकार को एक प्राथमिक रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
800 मीटर ऊंची पावागढ़ पहाड़ी पर है शक्तिपीठ
पावागढ़ शक्तिपीठ गुजरात का एक प्रसिद्ध और प्राचीन धार्मिक स्थल है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह मंदिर समुद्र तल से करीब 800 मीटर ऊंची पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित है। महाकाली मंदिर तक जाने के लिए दो अलग-अलग रोपवे बने हैं। एक रोपवे श्रद्धालुओं लाने-ले जाने के लिए है, जबकि दूसरा रोपवे केवल सामान और निर्माण सामग्री ढोने के लिए है। हादसा इसी गुड्स रोपवे में हुआ है। हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में शोक और दहशत का माहौल है।
2023 में भी हुआ था हादसा, टूटी थी रोपवे की रस्सी
गौरतलब है कि पावागढ़ में इससे पहले 25 अगस्त 2023 को भी बड़ा हादसा होते-होते बचा था। उस समय महाकाली मंदिर तक जाने वाले रोपवे की पिलर नंबर 4 की केबल बीच में ही टूट गई थी, जिससे 10 से ज्यादा यात्री हवा में ही बोगियों में फंस गए थे। हालांकि गनीमत रही कि सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia