यूपी के सीतापुर में बड़ा हादसा, अंतिम संस्कार में गए लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलटी, तीन की मौत, कई लापता
अंतिम संस्कार में शामिल होने गए लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने लोगों को निकालना शुरू किया।

उत्तरप्रदेश के सीतापुर में भीषण हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबकि अंतिम संस्कार में शामिल होने गए लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने लोगों को निकालना शुरू किया। तब तक तीन लोगों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कई लोग लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
मामला तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव का है। शुक्रवार को तालाब में डूबकर गांव निवासी दिनेश गुप्ता की मौत हो गई थी। शनिवार को परिजन उनका अंतिम संस्कार करने ले गए गए। शव को नाव में रखकर परिजन और क्षेत्रीय लोग शारदा नदी पार कर रहे थे।
अधिक भार होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर बीच धारा में पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे यो मौजूद लोग नदी के छोर पर जमा हो गए। तैराकी जानने वाले लोगों ने नदी में छलांग लगा दी। छह लोगों को बाहर निकाला जा सका।
सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां जाच के बाद डॉक्टरों ने खुशबू पत्नी नीरज, संजय पुत्र जगदीश और 13 वर्षीय कुमकुम को मृत घोषित कर दिया। तीन की हालत गंभीर है। इन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। उधर सूचना पर पुलिस और प्राशनिक टीम मौके पर पहुंच गई। टीम अन्य लोगों की तलाश करा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia