पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 4 लोगों की मौत, 27 घायल

लंबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जसपाल सिंह ने बताया कि यह धमाका श्री मुक्तसर साहिब जिले में सिंहावाली-कोटली रोड पर स्थित दो मंजिला फैक्टरी में हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले में एक पटाखा निर्माण और पैकेजिंग इकाई में हुए धमाके में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। इस दौरान 25 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। घायलों को बठिंडा एम्स में भर्ती कराया गया है।

लंबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जसपाल सिंह ने बताया कि यह धमाका श्री मुक्तसर साहिब जिले में सिंहावाली-कोटली रोड पर स्थित दो मंजिला फैक्टरी में हुआ। उन्होंने बताया कि धमाके के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

डीएसपी जसपाल सिंह ने बताया, "कल देर रात एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। फैक्ट्री में करीब 50 मजदूर काम करते हैं। चार शव बरामद किए गए हैं और 27 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 May 2025, 10:22 AM