राजस्थान के उदयपुर में बड़ा हादसा, नाले में गिरी कार, दो शव बरामद, एक व्यक्ति की तलाश जारी

पुलिस के मुताबिक, कार में कुल पांच लोग सवार थे। वाहन असंतुलित होकर नाले में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद दो लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन तीन लोग पानी के तेज बहाव में बह गए।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के उदयपुर जिले के खेड़वाड़ा क्षेत्र में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब पांच लोगों को ले जा रही एक कार अचानक नाले में जा गिरी। इस हादसे में दो लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि बाकी तीन लोग लापता हो गए। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो शव बरामद किए गए, जबकि एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, कार में कुल पांच लोग सवार थे। वाहन असंतुलित होकर नाले में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद दो लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन तीन लोग पानी के तेज बहाव में बह गए।


तलाशी अभियान जारी

स्थानीय पुलिस, सिविल डिफेंस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और देर रात तक तलाशी अभियान जारी रहा। इस दौरान दो शवों को निकाल लिया गया। हालांकि, एक व्यक्ति अब भी लापता है और उसकी खोज के लिए मंगलवार सुबह से दोबारा तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

कार भी निकाली गई

सिविल डिफेंस की टीम ने देर रात कार को भी नाले से बाहर निकाल लिया। हादसे के दृश्य भी सामने आए हैं, जिनमें कार को क्रेन की मदद से बाहर लाते हुए देखा जा सकता है।