दिल्ली के उद्योग नगर में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां काबू पाने में जुटीं

एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां हर तरफ से पानी की बौछार कर रही हैं। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

फोटो: सोशस मीडिया
फोटो: सोशस मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर में रविवार को एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के मुताबिक, उसे घटना की जानकारी सुबह करीब 9 बजे मिली। कॉल मिलने के बाद आग बुझाने के लिए दमकल की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अग्निशमन अधिकारी सरबजीत सिंह ने बताया कि 1100 वर्ग गज क्षेत्र में फैली यह फैक्ट्री मुख्य रूप से जूता उत्पादन में लगी हुई है।

आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी है। एक अधिकारी ने कहा, "फिलहाल आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां हर तरफ से पानी की बौछार कर रही हैं। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।" अग्निशमन अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Jul 2023, 12:57 PM