हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, हाईवे पर पहाड़ी से गिरी चट्टानें, मलबे की चपेट में बस, कई लोगों के दबे होने खबर

इस हादसे में एचआरटीसी बस की चपेट में आने की सूचना है। बताया जा रहा है कि चट्टानें गिरने से एचआरटीसी बस मलबे में दब गई है। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक निगुलसेरी नेशनल हाईवे-5 पर चील जंगल के पास चट्टानें गिरी हैं। इस हादसे में एचआरटीसी बस की चपेट में आने की सूचना है। बताया जा रहा है कि चट्टानें गिरने से एचआरटीसी बस मलबे में दब गई है। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई है।

बताया जा रहा है कि किन्नौर जिले मे मूरंग हरिद्वार रूट की यह बस है। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। चट्टानें गिरने से कई वाहन मलबे में दब गए हैं। एचआरटीसी बस और अन्य वाहनों में कितने लोग सवार थे, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक, ये वाहन किन्नौर से हरिद्वार जा रहे थे।

घटनास्थल से सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि ये सड़क बिल्कुल पहाड़ी के किनारे है। पहाड़ से गिर रहा मलबा सड़क से होते हुए सीधे नीचे गहराई में जा पहुंचा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia