जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, जैश कमांडर समेत पांच आतंकी मारे गए

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के नायरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गए, जबकि लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी चरार-ए-शरीफ में एक अन्य मुठभेड़ में मारा गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कश्मीर के बडगाम और पुलवामा जिलों में पिछले 12 घंटों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में एक पाकिस्तानी नागरिक समेत पांच आतंकवादी मारे गए।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के नायरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी मारे गए, जबकि लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी चरार-ए-शरीफ में एक अन्य मुठभेड़ में मारा गया।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर जोन विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, "पाकिस्तान प्रायोजित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर और जैश के पांच आतंकवादी पिछले 12 घंटों में दो मुठभेड़ में मारे गए। मारे गए लोगों में जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल है। हमारे लिए यह बड़ी सफलता है।"

मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। शनिवार को पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने नायरा इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया।


सुरक्षा बलों ने इस महीने अभी तक प्रदेश में 21 आतंकवादियों को मार गिराया है तथा कई सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। कश्मीर के आजीपी विजय कुमार ने कहा, “2022 के शुरुआत से अबतक 21 आतंकी मारे गए, इनमें से 8 कुख़्यात आतंकी थे। हमारे ऑपरेशन के बाद इस कड़ी में इनके संगठन में युवाओं की भर्तियां कम होगी, इससे शांति बनी रहेगी। इनमें ज़ाहिद वानी 2017 से सक्रिय था और IED के कई हमलों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 30 Jan 2022, 11:14 AM