गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा एअर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 यात्री थे सवार

फ्लाइट का पीछे का हिस्सा किसी पेड़ से टकरा गया। बताया जा रहा है कि यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। विमान 242 यात्री सवार थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। यात्रियों को लेकर जा रहा एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब विमान टेकऑफ कर रहा था। फ्लाइट का पीछे का हिस्सा किसी पेड़ से टकरा गया। बताया जा रहा है कि यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। विमान 242 यात्री सवार थे।

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने ट्वीट किया, "अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और व्यथित हूं। हम उच्चतम अलर्ट पर हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बचाव दल को तैनात कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता घटनास्थल पर पहुंचाई जाए।"

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia