जयपुर एयरपोर्ट पर टला बड़ा विमान हादसा, लैंड करते ही वापस उड़ा एअर इंडिया का प्लेन, कांग्रेस के बड़े नेता थे सवार
विमान की लैंडिंग के दौरान अस्थिर अप्रोच की स्थिति बन गई थी। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने मानक प्रक्रिया के तहत ‘गो-अराउंड’ का निर्णय लिया और आखिरी क्षणों में फैसला बदलते हुए विमान को दोबारा हवा में उठा लिया।

राजस्थान की राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा टल गया। बुधवार दोपहर दिल्ली से जयपुर पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट AI-1719 की लैंडिंग फेल होने से हड़कंप मच गया और यात्रियों में दहशत फैल गई। दोपहर करीब 1:05 बजे विमान ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन रनवे को टच करते ही विमान वापस हवा में उड़ गया। इसके बाद विमान हवा में घुमता रहा और करीब 10 मिनट बाद पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई।
जानकारी के अनुसार, विमान की लैंडिंग के दौरान अस्थिर अप्रोच की स्थिति बन गई थी। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने मानक प्रक्रिया के तहत ‘गो-अराउंड’ का निर्णय लिया और आखिरी क्षणों में फैसला बदलते हुए विमान को दोबारा हवा में उठा लिया। इसके बाद विमान ने एयरपोर्ट के ऊपर कुछ समय तक चक्कर लगाए। हालात सामान्य होने पर करीब 10 मिनट बाद दूसरे प्रयास में पायलट ने फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई। विमान में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली।
खबरों के अनुसार, इस फ्लाइट में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सवार थे। घटना के दौरान कुछ देर के लिए यात्रियों में चिंता का माहौल रहा, हालांकि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इस तरह की स्थिति पूरी तरह सुरक्षा मानकों के दायरे में आती है। यदि पायलट को किसी भी स्तर पर लैंडिंग सुरक्षित नहीं लगती, तो वह विमान को दोबारा हवा में उठाने का फैसला ले सकता है। जयपुर एयरपोर्ट पर इससे पहले भी लैंडिंग फेल होने की कुछ घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
गौरतलब है कि आज सुबह ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का एक प्लेन क्रैश में निधन हो गया। बुधवार सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। वे 66 साल के थे। हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की जान गई। पवार महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने बारामती जा रहे थे। वे मुंबई से सुबह 8.10 बजे रवाना हुए थे। पायलट ने सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन रनवे साफ दिखाई नहीं दिया तो वह विमान को दोबारा ऊंचाई पर ले गया, लेकिन इसी दौरान विमान क्रैश हो गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia