मुंबई में बारिश के बीच इमारत ढहने से बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

जिस समय इमारत ढही उस वक्त इमारत के अंदर कुछ बच्चों समेत 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को बचाया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र में मॉनसून की दस्तक, एक साथ लोगों के लिए कई मुसीबतें लेकर आई। जहां मूसलाधार बारिश ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कीं। वहीं दूसरी तरफ देर रात मुंबई के मलाड वेस्ट के मालवणी इलाके में एक चार मंजिला इमारत देर रात ढह गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बीडीबीए नगर जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जिस समय इमारत ढही उस वक्त इमारत के अंदर कुछ बच्चों समेत 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को बचाया गया।


हादसे के संबंध में एडिशनल सीपी दिलीप सावंत ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात से 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। 11 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की पूरी जांच करेगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीएमसी ने कहा कि आसपास की तीन इमारतें 'खतरनाक' स्थिति में हैं और उसे खाली करा लिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */