ममता बनर्जी ने CEC ज्ञानेश कुमार को लिखा पत्र, कहा- सुधार के बजाय मतदाताओं के नाम काटने की प्रक्रिया है SIR

ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ ऑब्जर्वर आम लोगों को देशद्रोही कहकर बुला रहे हैं और बिना किसी उकसावे के उन्हें गाली दे रहे हैं, ऐसी परेशान करने वाली खबरें हैं। यह राज्य के योग्य वोटरों को वोट देने से रोकने की जानबूझकर और चुपके से की गई कोशिश है।

ममता बनर्जी ने CEC ज्ञानेश कुमार को लिखा पत्र, कहा- सुधार के बजाय मतदाताओं के नाम काटने की प्रक्रिया है SIR
i
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया रिकॉर्ड सही करने के बजाय मतदाताओं के नाम हटाने की कवायद बना दी गई है। उन्होंने अपने पत्र में निर्वाचन आयोग पर राजनीतिक पक्षपात और चुनाव प्रक्रिया के दौरान मनमानी करने का आरोप लगाया।

ममता बनर्जी ने तीन पन्नों के पत्र में कहा, ‘‘सुनवाई की प्रक्रिया काफी हद तक यांत्रिक हो गई है, जो पूरी तरह से तकनीकी आंकड़ों द्वारा संचालित है और इसमें विवेक, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण का पूरी तरह अभाव है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य ‘‘न तो सुधार करना है और न ही नाम जोड़ना...बल्कि केवल नाम काटना है।’’ उन्होंने दावा किया कि वर्तनी या उम्र संबंधी मामूली त्रुटियों के कारण आम लोगों को जबरन सुनवाई, उत्पीड़न और वेतन हानि का सामना करना पड़ रहा है।


टीएमसी प्रमुख ने कहा, मैं इस बात से बहुत हैरान और परेशान हूं कि चुनाव आयोग जिस तरह से चल रहे एसआईआर के दौरान आम लोगों को लगातार परेशान कर रहा है, यह चौंकाने वाला है कि एक ऐसा काम जो कंस्ट्रक्टिव और प्रोडक्टिव होना चाहिए था, उसमें पहले ही 77 मौतें हो चुकी हैं, 4 लोगों ने सुसाइड की कोशिश की है और 17 लोग बीमार पड़ गए हैं और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है।

ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ ऑब्जर्वर आम लोगों को "देशद्रोही" कहकर बुला रहे हैं और बिना किसी उकसावे के उन्हें गाली दे रहे हैं, ऐसी परेशान करने वाली खबरें हैं। यह भी पता चला है कि तथाकथित "लॉजिकल कमियां" जो असल में पूरी तरह से इललॉजिकल नहीं हैं, उन्हें कुछ चुनाव क्षेत्रों में सिर्फ पॉलिटिकल भेदभाव के साथ खास तौर पर टारगेट किया जा रहा है। यह राज्य के योग्य वोटरों को वोट देने से रोकने की जानबूझकर और चुपके से की गई कोशिश है।"


मुख्यमंत्री ने शादी के बाद उपनाम बदलने वाली महिलाओं की दिक्कतों को भी रेखांकित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी पहचान साबित करने के लिए बुलाया जा रहा है। उन्होंने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में ‘‘तार्किक विसंगतियों’’ को चुनिंदा रूप से निशाना बनाए जाने, पश्चिम बंगाल में एक अलग पोर्टल के इस्तेमाल और अन्य प्रणालियों में बदलाव के कारण अधिकारियों के बीच भ्रम पैदा होने को लेकर भी चिंता जताई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia