ममता ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर योगी सरकार को घेरा, मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की
ममता बनर्जी ने बीजेपी और योगी सरकार के इस दावे पर भी सवाल उठाया कि इस वर्ष महाकुंभ मेला 144 वर्षों के अंतराल के बाद हो रहा है। उन्होंने विशेषज्ञों से इस दावे की सत्यता की जांच करने का आग्रह करते हुए कहा कि कुंभ हर साल आयोजित होता है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान भगदड़ में कई लोगों की मौत को लेकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। ममता ने अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए सीएम योगी से पीड़ितों के परिवारों को तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग की।
ममता बनर्जी ने बीजेपी और योगी सरकार के इस दावे पर भी सवाल उठाया कि इस वर्ष महाकुंभ मेला 144 वर्षों के अंतराल के बाद हो रहा है। उन्होंने विशेषज्ञों से इस दावे की सत्यता की जांच करने का आग्रह करते हुए कहा कि कुंभ हर साल आयोजित होता है। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, पुण्य स्नान (पवित्र डुबकी) की व्यवस्था हर साल आती है।
ममता बनर्जी ने कोलकाता में राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, मैंने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने वाले तीर्थयात्रियों के बारे में कभी नहीं कहा, मैं उनका सम्मान करती हूं। मैं वहां की व्यवस्था और तैयारी की बात कर रही हूं। अगर कोई योजना नहीं होगी, तो लोग परेशान होंगे। मैं योगी सरकार से अपील करती हूं कि वह महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों को मुआवजा दे।"
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करती हूं कि चूंकि उन्होंने कुंभ मेले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है, इसलिए उन्हें तत्काल यह राशि जारी करनी चाहिए।’’ उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ मेले के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia