ममता ने पहलगाम हमले को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी लोगों की सुरक्षा में नाकाम
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर चुनावों को ध्यान में रखते हुए सशस्त्र बलों की वीरता को राजनीतिक रंग देने का भी आरोप लगाया। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल अपना प्रचार करने में व्यस्त हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार को सत्ता से हट जाना चाहिए, क्योंकि वह देश के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है। इस हमले को केंद्र सरकार की पूर्ण विफलता और लापरवाही का परिणाम बताते हुए ममता ने आतंकवादी हमले के स्थल पर सुरक्षा बलों की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाया। गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सशस्त्र बलों की वीरता की सराहना करने वाला प्रस्ताव पश्चिम बंगाल विधानसभा में पारित किए जाने के दौरान सदस्यों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने पूछा, "आतंकवादी हमले के समय घटनास्थल पर कोई सुरक्षा बल या पुलिस कर्मी मौजूद क्यों नहीं था?"
ममता बनर्जी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान भारत के पास पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) को नियंत्रण में लेने का अवसर था। बनर्जी ने कहा, "हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते, इसका कोई धर्म, जाति या पंथ नहीं होता। उन्होंने मांग की कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह देश के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है। ममता बनर्जी ने भारत की सैन्य कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, "उन्हें (पाकिस्तान को) सबक सिखाने की जरूरत थी। हम अपने सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम करते हैं।"
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर चुनावों को ध्यान में रखते हुए सशस्त्र बलों की वीरता को राजनीतिक रंग देने का भी आरोप लगाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल अपना प्रचार करने में व्यस्त हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia