भूकंप के लगातार दो झटकों से दहला मणिपुर, कई जगह इमारतोंं में आई दरारें, पूरे पूर्वोत्तर में महसूस हुआ कंपन
पहले भूकंप के बाद मणिपुर में कई इमारतों में दरारें देखी गईं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में थौबल जिले के वांगजिंग लामडिंग में एक स्कूल की इमारत में दरारें नजर आ रही हैं, जहां जातीय संघर्ष से प्रभावित लोगों के लिए एक राहत शिविर चलाया जा रहा है।

मणिपुर में बुधवार को लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें से एक भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई। भूकंप के झटके पूरे पूर्वोत्तर में महसूस किए गए। शुरुआती जानकारी में मणिपुर के कई इलाकों में भूकंप से इमारतों में दरारें आने की खबरें आ रही हैं। फिलहाल कहीं से जनहानि की कोई खबर नहीं है।
शिलांग में क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के अनुसार, राज्य में पूर्वाह्न 11 बजकर छह मिनट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र इंफाल पूर्वी जिले के यायरिपोक से 44 किलोमीटर पूर्व में और 110 किलोमीटर की गहराई पर था। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके असम, मेघालय और क्षेत्र के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए।
मणिपुर में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर 4.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया। अधिकारियों ने बताया कि दूसरा भूकंप का झटका राज्य के कामजोंग जिले में 66 किलोमीटर की गहराई पर आया। हालांकि, दूसरे झटके का असर बहुत ज्यादा नहीं रहा। पहले भूकंप के बाद मणिपुर में कई इमारतों में दरारें देखी गईं।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में थौबल जिले के वांगजिंग लामडिंग में एक स्कूल की इमारत में दरारें नजर आ रही हैं, जहां जातीय संघर्ष से प्रभावित लोगों के लिए एक राहत शिविर चलाया जा रहा है। इंफाल में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नुकसान के बारे में मिल रही सूचनाओं की हम पुष्टि में जुटे हैं।’’ क्षेत्र के अन्य राज्यों में किसी तरह के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia