मणिपुर हिंसा: दिल्ली कोर्ट ने गंगटे की NIA हिरासत 8 दिन के लिए बढ़ाई, भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने का है आरोप

एनआईए ने जांच में पाया कि म्यांमार व बांग्लादेश के उग्रवादी गुटों ने विभिन्न जातीय समूहों में दरार पैदा करने के इरादे से भारत के उग्रवादी नेताओं के एक वर्ग के साथ साजिश रची, जिसमें गंगटे शामिल था। इनका मकसद भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मणिपुर हिंसा मामले में आरोपी सेमिनलुन गंगटे की हिरासत को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 8 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। यानी अब अगले 8 दिन तक गंगटे को एनआईए की निगरानी में रहना होगा। आपको बता दें, NIA ने 19 जुलाई को मामला दर्ज किया था। एनआईए ने मणिपुर हिंसा के बहाने भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल सेमिनलुन गंगटे को एक अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने तीन अक्तूबर तक के लिए एनआईए को उसकी हिरासत दे दी थी।

एनआईए ने जांच में पाया कि म्यांमार व बांग्लादेश के उग्रवादी गुटों ने विभिन्न जातीय समूहों में दरार पैदा करने के इरादे से भारत के उग्रवादी नेताओं के एक वर्ग के साथ साजिश रची, जिसमें गंगटे शामिल था। इनका मकसद भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia