मणिपुर में आज से इंटरनेट सेवाएं बहाल, 5 महीने से लगा था बैन, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद CM ने लिया फैसला!

पिछले महीने मणिपुर हाई कोर्ट ने भी राज्य सरकार को मोबाइल फोन के माध्यम से इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए एक मैकेनिज्म तैयार करने का निर्देश दिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा के बाद आज से पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। यह घोषणा शनिवार को मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने की है। उन्होंने कहा था कि पूर्वोत्तर राज्य में तीन मई से भड़की जातीय हिंसा के मद्देनजर निलंबित मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शनिवार यानी आज से बहाल की जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने मुक्त आवाजाही व्यवस्था को रद्द करने का भी आह्वान किया है।

पिछले महीने मणिपुर हाई कोर्ट ने भी राज्य सरकार को मोबाइल फोन के माध्यम से इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए एक मैकेनिज्म तैयार करने का निर्देश दिया था।

आपको बता दें, 3 मई को मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड दोनों इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं, जिस दिन राज्य में पहली बार हिंसा भड़की थी। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए, पहले पांच दिनों की अवधि के लिए लगाया गया इंटरनेट प्रतिबंध पांच महीनों तक लागू रहा।

सीएम सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सरकार ने फर्जी समाचार, दुष्प्रचार और नफरत फैलाने वाली सामग्री का प्रसार रोकने के लिए तीन मई को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी थीं, लेकिन स्थिति में सुधार होने के कारण मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज से राज्यभर में बहाल की जाएंगी।’’ उन्होंने कहा कि सरकार अवैध प्रवासियों के आने की समस्या से निपटना जारी रखेगी। उन्होंने भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने की जरूरत पर बल दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;