दिल्ली: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की फिर बढ़ीं मुश्किलें, भ्रष्टाचार मामले में ACB ने भेजा समन
एसीबी ने कहा कि एफआईआर 30 अप्रैल को दर्ज की गई थी। सत्येंद्र जैन को 6 जून को पेश होने के लिए बुलाया गया है, जबकि मनीष सिसोदिया को 9 जून को तलब किया गया है।

i
दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली के पूर्व मंत्रियों और आप नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को समन जारी किया है।
एसीबी ने कहा कि एफआईआर 30 अप्रैल को दर्ज की गई थी। सत्येंद्र जैन को 6 जून को पेश होने के लिए बुलाया गया है, जबकि मनीष सिसोदिया को 9 जून को तलब किया गया है।
दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने सरकारी स्कूलों में 12,748 कक्षाओं के निर्माण में कथित ₹2,000 करोड़ के भ्रष्टाचार को लेकर आप के पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तलब किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia