मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल नहीं मिली राहत, कोर्ट ने इस तारीख तक टाल दी जमानत पर सुनवाई

सिसोदिया फिलहाल शराब नीति अनियमितता मामले में जेल में बंद हैं। आप नेता को इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुप्रीम कोर्ट से आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है। अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई चार अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है। आपको बता दें, सिसोदिया फिलहाल शराब नीति अनियमितता मामले में जेल में बंद हैं। आप नेता को इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में बंद हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद उन्होंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

आपको बता दें, पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई को सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था। पूर्व डिप्टी सीएम ने अफनी पत्नी के बीमार होने का हवाला देते हुए जमानत मांगी है। दिल्ली शराब घोटाले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहे हैं। इससे पहले 14 जुलाई को कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत पर सीबीआई और ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia