मनोज झा ने EC और बीजेपी को घेरा, कहा- गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा है निशाना

मनोज झा ने कहा कि चुनाव आयोग की गलती से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। यह अराजकता गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों को निशाना बनाकर किए जा रहे गहन संशोधन और विलोपन अभियान का हिस्सा है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में चुनाव आयोग की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठ रहा है। राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने रविवार को चुनाव आयोग से कई सवाल किए। उन्होंने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता पहचान पत्रों को लेकर लगाए गए आरोप पर कहा कि चुनाव आयोग बड़े पैमाने पर गलतियां कर रहा है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि डिप्टी सीएम के पास लखीसराय जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र और पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से वोटर कार्ड हैं। इस पर मनोज झा ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया।

उन्होंने कहा कि यह गलती चुनाव आयोग की है, जिसने विजय सिन्हा के आवेदन को हटाया नहीं और ऐसी गलतियों से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में जब तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, तब कई सवाल उठाए गए थे। यह अराजकता गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों को निशाना बनाकर किए जा रहे गहन संशोधन और विलोपन अभियान का हिस्सा है।


आरजेडी सांसद ने कहा कि आयोग कुछ भी स्पष्ट किए बिना नाम हटा रहा है। कोई ईपीआईसी नंबर नहीं दिया गया है। इसके लिए चुनाव आयोग को सोचना चाहिए। आरजेडी सांसद ने कहा कि असली सवाल यह है कि किसके इशारे पर यह फर्जी कवायद हो रही है? यही बात तेजस्वी ने बिहार की जनता की ओर से उठाई है। हालांकि इस पर विजय सिन्हा ने सफाई दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia