आज दिल्ली की कई सड़कें बंद, कई इलाकों में ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

पुलिस ने कहा है कि धैर्य रखें और नियमों का पालन करें। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे धैर्य बनाए रखें, यातायात नियमों का पालन करें और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

आज दिल्ली की कई सड़कें बंद, कई इलाकों में ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी
i
user

नवजीवन डेस्क

गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह के लिए दिल्ली में तैयारियों का दौर अंतिम चरण में है। फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद अब 24 जनवरी 2026 को भी परेड रिहर्सल के चलते दिल्ली की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक विस्तृत एडवाइजरी जारी कर लोगों को आगाह किया है कि वे कल सुबह घर से निकलने से पहले रूट प्लान जरूर देख लें, नहीं तो उन्हें भीषण जाम का सामना करना पड़ सकता है।

ये रास्ते रहेंगे पूरी तरह बंद

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, 24 जनवरी को सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर किसी भी तरह के यातायात की अनुमति नहीं होगी। परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ से होते हुए इंडिया गेट की ओर बढ़ेगी। इस दौरान इन रास्तों पर क्रॉस ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा- रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड और इसके अलावा, इंडिया गेट का पूरा सर्किल भी सुबह 10:15 बजे से 12:30 बजे तक आम वाहनों के लिए बंद रहेगा।


इन रास्तों का करें इस्तेमाल

जाम से बचने और अपने गंतव्य तक समय पर पहुंचने के लिए पुलिस ने चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है। अगर बहुत जरूरी हो, तो आप इन रास्तों से जा सकते हैं- मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड, सिकंदरा रोड, फिरोज शाह रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग और मोतीलाल नेहरू मार्ग।

आसमान पर भी पैनी नजर

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को देखते हुए आसमान पर भी सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 1 फरवरी 2026 तक दिल्ली के ऊपर किसी भी तरह के सब-कंवेंशनल एरियल प्लेटफॉर्म (जैसे पैरा-ग्लाइडर, यूएवी, ड्रोन, हॉट एयर बैलून आदि) को उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को सूचित करें।


पुलिस ने कहा है कि धैर्य रखें और नियमों का पालन करें। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे धैर्य बनाए रखें, यातायात नियमों का पालन करें और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट के लिए आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर 8750871493 या हेल्पलाइन नंबर 1095 / 011-25844444 पर संपर्क कर सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia