दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में, जीरो विजिबिलिटी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में 26 और 27 दिसंबर के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पारा लुढ़क गया है। साथ ही घना कोहरा छा गया है। देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में कोहरा देखने को मिला है। घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो गई है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले कुछ दिनों में राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, देश के उत्तर-पश्चिम राज्यों में अगले 2 से 3 दिनों घने से अति घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अमुसार, दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में 27-29 दिसंबर की सुबह के शुरुआती घंटों में घने कोहरे के रहने की संभावना है। बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में सुबह घना कोहरा देखने को भी मिला।


मौसम विभाग के मुताबिक, 30 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में 26 और 27 दिसंबर के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात तथा पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में तापामान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस ऊपर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia