फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर में भीषण धमाका, दो छात्रों की मौत, 7 छात्र घायल, जांच कमेटी गठित
हादसे की जगह उठ रही बारूद की दुर्गंध अवैध पटाखा भंडारण की ओर इशारा कर रही है। वहीं, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सेफ्टी टैंक से मीथेन गैस के रिसाव को विस्फोट की वजह मान रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया है।

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कादरी गेट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल चौराहे के पास संचालित सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी प्वाइंट कोचिंग में शनिवार को जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया। इस धमाके से दो छात्रों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हुए हैं। प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है।
विस्फोट इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक कई मकान हिल गए। हादसे में कोचिंग सेंटर के अंदर का पूरा स्ट्रक्चर नष्ट हो गया। बाहर की स्लैब और पक्की दीवारें 50 मीटर दूर जा गिरीं। वहीं, बाहर लगी लोहे की जाली डेढ़ सौ मीटर दूर पानी के गड्ढे में जा गिरी। भीषण विस्फोट से कोचिंग में पढ़ रहे 9 छात्र-छात्राएं घायल हो गए, जिनमें से दो छात्रों आकाश सक्सेना और आकाश कश्यप की मौत हो गई।
इस हादसे की जगह उठ रही बारूद की दुर्गंध अवैध पटाखा भंडारण की ओर इशारा कर रही है। वहीं, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सेफ्टी टैंक से मीथेन गैस के रिसाव को विस्फोट की वजह मान रहे हैं। हालांकि, जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया है। मौके पर पुलिस और फायर सेफ्टी की टीम जांच में जुटी हुई हैं।
विस्फोट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या कोचिंग के बेसमेंट में स्थित सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस जमा होने के कारण विस्फोट हुआ। पास में एक स्विच बोर्ड भी था, जिससे संभवतः चिंगारी निकली। इस घटना में सात लोग घायल हुए, जिनमें से दो की मौत हो गई। बाकी पांच का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और फायर सेफ्टी टीम भी मौके पर पहुंच गई है। सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में एक टीम इस मामले की पूरी जांच करेगी और जो तथ्य होंगे वो सामने लाए जाएंगे।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इमारत की मोटी दीवारों का मलबा 50 मीटर दूर तक बिखर गया। वहीं धमाके के बाद भवन का मलबा 200 मीटर दूर जा गिरा। धमाके का असर इमारत के अंदर भी हुआ। घटना के बाद मौके पर धुएं का गुबार उठते देखा गया। विस्फोट से एक किमी आसपास के मकान भी हिल गए। कोचिंग में बने केबिन के शीशे और फर्नीचर ध्वस्त हो गया। कंकरीट से बनी स्लैब और दीवारों के टुकड़े, लोहे की जाली दूर तक बिखर गई। कोचिंग के बाहर खड़ीं बाइकें, साइकिलें काफी दूर जा गिरीं।
हादसे के वक्त कोचिंग में 50 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद थे। विस्फोट से 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दो को पास के निजी अस्पताल में और अन्य को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। विस्फोट के बाद लहूलुहान हालत में एक छात्र कोचिंग सेंटर के बाहर पड़ा मिला। उसकी पहचान आकाश सक्सेना (24) के रूप में हुई, जबकि दूसरा 50 मीटर दूर एक गड्ढे में मिला। उसकी पहचान आकाश कश्यप (22) के रूप में की गई। धमाके से आकाश कश्यप के परखच्चे उड़ गए। विस्फोट के कुछ ही देर में आईटीआई और सेंट्रल जेल चौकी पुलिस पहुंची। लोगों की मदद से एंबुलेंस से घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया।
घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे डीएम और एसपी ने घायलों से बातचीत की। जिसके बाद घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला सीवर टैंक में बनी मीथेन गैस के रिसाव से हुआ प्रतीत हो रहा है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट मामले की गंभीरता से जांच कर रहे है। धमाके के अन्य बिंदुओं पर भी जांच हो रही है।
हादसे में घायल सातनपुर मंडी निवासी विवेक यादव के पुत्र वेदांत (12) को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है। कादरीगेट थाने के गुंजन विहार कॉलोनी के नीलू यादव का पुत्र पीयूष यादव (12) और निखिल यादव (9), सेंट्रल जेल चौराहे के पंकज गुप्ता की पुत्री अंशिका गुप्ता (11) और निनौआ के श्रीकांत का पुत्र अभय (10) का इलाज चल रहा है। वहीं दो सगे भाई अंशुल यादव (14) और आयुष यादव (13) पुत्र प्रदीप यादव निवासी मीरपुर का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia