दिल्ली के आजाद मार्केट में आग का तांडव, 3 इमारतों में भीषण आग, एक ढही, दमकल की 20 गाड़ियों ने पाया काबू

दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए 20 गाड़ियां पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है। तीन इमारतों में आग लगी थी। एक ढह गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के आजाद मार्केट में आग का तांडव देखने को मिला है। आजाद मार्केट की तीन इमारतों में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद इलागे में हड़कंप मच गया। आग की सूचना दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।

दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए 20 गाड़ियां पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है। तीन इमारतों में आग लगी थी। एक ढह गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


दिल्ली दमकल विभाग ने एक बयान में कहा, “आजाद बाजार में आज अग्निशमन अभियान के दौरान सिलेंडर फटने से 5 लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायल सुरक्षित और स्थिर हैं। आग लगने वाली जगह पर ढही इमारत का मलबा हटाने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को बुलाया गया है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Apr 2022, 8:52 AM