दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर भीषण आग, पिता और दो बच्चों की मौत

दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, एक शख्स ने सुबह करीब 10 बजे द्वारका में एमआरवी स्कूल के पास ‘शब्द अपार्टमेंट’ में आग लगने की सूचना दी।

 द्वारका के फ्लैट में आग लगने से पिता और दो बच्चों की मौत
i
user

पीटीआई (भाषा)

दिल्ली में द्वारका इलाके में मंगलवार को एक इमारत की सातवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लगने से एक शख्स और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। वे घबराहट में अपने फ्लैट से कूद पड़े, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

उनकी उम्र के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है। आग लगने का कारण भी तत्काल पता नहीं चल सका है।

इस घटना के दृष्यों में सेक्टर 13 स्थित इमारत से आग की लपटें और घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।


दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, एक शख्स ने सुबह करीब 10 बजे द्वारका में एमआरवी स्कूल के पास ‘शब्द अपार्टमेंट’ में आग लगने की सूचना दी।

शुरू में दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी, लेकिन आग की भीषण स्थिति स्पष्ट होने पर दमकल की और गाड़ियां घटनास्थल भेजी गईं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia