उत्तर प्रदेश के बागपत में घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराईं 14 गाड़िया, मची चीख-पुकार

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और राहत दल ने गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर भारत में घने कोहरे से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले घने कोहरे की वजह से भीषड़ सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा हुआ है।

कोहरे में टकराईं 14 गाड़ियां

बागपत जिले में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान मवीकलां गांव के पास दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे पर कम दृश्यता के कारण एक के बाद एक 14 वाहन आपस में टकरा गए। अचानक हुए इस हादसे से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार के परखच्चे उड़ गए।


हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और राहत दल ने गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के मुताबिक, क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया जा रहा है, ताकि यातायात को सामान्य किया जा सके।

कोहरे को बताया गया हादसे की वजह

पुलिस ने बताया कि घना कोहरा और बेहद कम दृश्यता ही इस हादसे की मुख्य वजह रही। चालक सामने की गाड़ियों को समय पर नहीं देख पाए, जिसके चलते यह सिलसिलेवार टक्कर हो गई। हादसे के बाद कुछ समय तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।


अमरोहा में भी हो चुका है ऐसा हादसा

इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में भी कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ था। नेशनल हाईवे-9 पर शहबाजपुर डोर के पास करीब 12 वाहन आपस में टकरा गए थे, जिसमें 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई थी और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

घने कोहरे की वजह से हो रहे हादस

उत्तर भारत में जारी शीतलहर और घने कोहरे के चलते सड़क हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों और प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia