अलीगढ़-हमीरपुर में बच्चियों के साथ बर्बरता पर सरकार से मायावती की मांग, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

कुरारा कस्बे के एक गांव में ईंट के भट्ठे में काम करने वाले एक दलित दंपति की 11 साल की बेटी शुक्रवार देर रात घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी। तभी कुछ अज्ञात लोग उसे उठाकर कुछ दूर स्थित कब्रिस्तान के पास ले गए, जहां बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने उत्तर प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ हो रही रेप और हत्या की घटनाओं की कड़ी निंदा की है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या के बाद अब हमीरपुर में 11 साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत की घटना पर मायावती ने कहा, ‘यूपी में अलीगढ़ के बाद अब हमीरपुर में 5वीं की मासूम छात्रा को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म व हत्या की दर्दनाक घटना लोगों को काफी ज्यादा विचलित कर रही है और वे अक्रोशित व आन्दोलित हो रहे हैं। इन घटनाओं की रोकथात हेतु समाज व सरकार को और ज्यादा सख्त व संवेदनशील होने की जरूरत है’।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कुरारा कस्बे के एक गांव में दरिंदों ने एक 11 साल की मासूम बच्ची को अगवा करके उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर शव को पास के ही एक कब्रिस्तान की झाड़ियों में फेंक दिया। अगली सुबह खेतों के पास से गुजर रहे एक शख्स ने शव को देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने इस बात की जानकारी तुरंत गांव के लोगों को दी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।


जानकारी के मुताबिक कुरारा कस्बे के एक गांव में ईंट के भट्ठे में काम करने वाले एक दलित दंपति की 11 साल की बेटी शुक्रवार देर रात घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी। तभी कुछ अज्ञात लोग आए और उसे उठाकर कुछ दूर स्थित कब्रिस्तान के पास ले गए। वहां ले जाकर दरिंदों ने उसके साथ बलात्कार किया।

रेप के बाद दरिंदों ने बच्ची का गला दबाकर उसे मार डाला और शव झाड़ियों में फेंककर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर पूरे गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी जिसके बाद एडीजी, डीआईजी और एसपी भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia