मायावती का मोदी सरकार पर हमला, कहा- सरकार की नीतियों से जनता परेशान, चारों तरफ अस्थिरता का माहौल

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था काफी खराब दौर से गुजर रही है। यदि बीजेपी ऐसे ही काम करती रही तो वह देश के बाकी राज्यों में भी सत्ता से बाहर हो जाएगी। बीजेपी के हाथ से एक-एक करके राज्य फिसलते जा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए अर्थव्यवस्था चौपट कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है, तनाव और भय का माहौल है।

उन्होंने आगे कहा, “केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही देश में चारों तरफ अस्थिरता का माहौल पैदा हो गया है और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब बनी हुई है। यह देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है।”


मायावती ने कहा, “देश की अर्थव्यवस्था काफी खराब दौर से गुजर रही है। यदि बीजेपी ऐसे ही काम करती रही तो वह देश के बाकी राज्यों में भी सत्ता से बाहर हो जाएगी। बीजेपी के हाथ से एक-एक करके राज्य फिसलते जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) उन सभी समुदाय के लोगों पर लागू होना चाहिए, जिन पर जुल्म-ज्यादती हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia