यूपी में चुनावी सरगर्मियों के बीच मेरठ पुलिस की कार्रवाई, स्क्रैप माफिया हाजी इकबाल की 8 करोड़ की संपत्ति जब्त
मेरठ के एसपी कैंट सूरज राय ने बताया कि अभियुक्त हाजी इकबाल और उसको बेटों के नाम की संपत्ति का विधिक रूप से जब्तीकरण किया जा रहा है, संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये है।

उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों मेरठ में पुलिस ने स्क्रैप माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हाजी इकबाल की 8 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। एसपी कैंट सूरज राय ने बताया, "अभियुक्त हाजी इकबाल और उसको बेटों के नाम की संपत्ति का विधिक रूप से जब्तीकरण किया जा रहा है, संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये है।”
एसपी के मुताबिक, सोतीगंज के रविंद्रपुरी मोहल्ला में हाजी इकबाल का गोदाम और दुकान है। लालकुर्ती पुलिस की जाच में सामने आया कि हाजी इकबाल ने यह गोदाम और दुकान अवैध कमाई से बनाए थे। उन्होंने बताया कि इकबाल के स्वजन को दुकान और गोदाम के लिए नोटिस भी भेजा था। वह ऐसा कोई सबूत पेश नहीं कर पाए, जिससे साबित हो सके कि गोदाम और दुकान खरीदने के लिए रकम कहां से जुटाई गई थी। ऐसे में कोर्ट ने हाजी इकबाल का गोदाम और दुकान को जब्त करने के आदेश दिए है।
शनिवार शाम एएसपी सूरज राय सदर बाजार और लालकुर्ती थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल को लेकर रविंद्रपुरी पहुंचे थे। गोदाम और दुकान बंद मिली। पुलिस ने मुनादी कराई और इकबाल के स्वजन से चाबी मंगा कर दुकान और गोदाम ताले खोले। गोदाम के अंदर 50 इंजन रखे थे। इसके बाद पुलिस ने दुकान और गोदाम को सील कर जब्तीकरण की कार्रवाई की। सील संपत्ति की कीमत करीब आठ करोड़ आंकी गई है। एएसपी ने बताया कि इकबाल, उसके बेटे और रिश्तेदारों की अन्य संपत्ति की भी तलाश की जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Feb 2022, 10:26 AM