उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, रहें सावधान!

मौमस विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर, उत्तरकाशी में गरज के साथ बारिश हो सकती है।

फोटोः IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। इस अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने की सलाह दी है।

किन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट?

मौमस विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर, उत्तरकाशी में गरज के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे में सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।


आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

14 से 20 अगस्त के बीच तक लगातार भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान गर्जना के साथ  बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इससे पहले मौसम विभाग ने कई जिलों, जैसे देहरादून, टेहरी, पौड़ी, हरिद्वार और नैनीताल के लिए रेड अलर्ट था। कुछ अन्य जिलों के लिए ऑरेंज–येलो अलर्ट जारी किया गया था।

रहें सावधान!

बारिश के दौरान यातायात बाधित हो सकता है। भूस्खलन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है, ऐसे में आप सावाधान रहें। यात्री और तीर्थयात्री, जैसे चारधाम मार्ग पर जाने वाले, कृपया यात्रा से बचें या जरूरी हो तो सुरक्षित रूट अपनाएं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia