टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद जम्मू-कश्मीर से प्रवासी मजदूरों का पलायन, रविवार को आतंकियों ने बनाया था निशाना

राजस्थान के एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि कश्मीर में स्थिति खराब होती जा रही है। हम डरे हुए हैं, हमारे साथ बच्चे हैं और इसलिए हम अपने गृहनगर वापस जा रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद जम्मू-कश्मीर में रहने वाले प्रवासी मजदूर अब घाटी से पलायन कर रहे हैं। राजस्थान के एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि यहां स्थिति खराब होती जा रही है। हम डरे हुए हैं, हमारे साथ बच्चे हैं और इसलिए हम अपने गृहनगर वापस जा रहे हैं।'

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय मजदूरों की हत्या कर दी थी, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी कुलगाम के गंजीपोरा गांव में गैर स्थानीय मजदूरों के आवास में घुस गए और उन पर अंधाधुंध फायरिंग की।


लगातार आम नागरिकों पर हो रहे हमले से घाटी में तनाव का माहौल बना हुआ है। सेना और पुलिस जरूर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं, लेकिन अल्पसंख्यकों के मन में अब डर बैठ गया है। इसी वजह से कुछ क्षेत्रों में पलायन का दौर भी देखने को मिल रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia