भारत में भी भूकंप का असर, कोलकाता, इंफाल, मेघालय समेत इन इलाकों में हिली धरती
कोलकाता और आसपास के इलाकों में हल्के झटके महसूस किए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भूकंप के कारण शहर में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 7.7 तीव्रता का भूकंप आने के बाद शुक्रवार को कोलकाता, इंफाल और मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले में भी हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र मध्य म्यांमार में, मोनयवा शहर से लगभग 50 किमी पूर्व में था।
कोलकाता और आसपास के इलाकों में हल्के झटके महसूस किए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भूकंप के कारण शहर में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
मणिपुर में, भूकंप के झटकों के कारण इंफाल के थंगल बाजार में लोगों में दहशत फैल गई, जहां कई पुरानी बहुमंजिला इमारतें हैं।
पुलिस ने बताया कि अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर के उखरुल जिले में अपराह्न एक बजकर सात मिनट पर भूकंप का एक और झटका आया, जिसकी तीव्रता 2.5 दर्ज की गई।
शिलांग के अधिकारियों ने पुष्टि की कि बैंकॉक में भूकंप आने के एक घंटे बाद मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले में भी हल्की तीव्रता का भूकंप आया।
क्षेत्रीय भूकंप निगरानी विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह अपराह्न एक बजकर तीन मिनट पर आया।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा, ‘‘जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia