बेंगलुरु: एचएएल एयरपोर्ट पर मिराज फाइटर प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत, एक सुरक्षित

बेंगलुरु में मिराज 2000 ट्रेनर फाइटर विमान के क्रैश हो जाने से एक पायलट की मौत हो गई है जबकि एक पायलट की जान बच गई है। ये हादसा बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट के निकट हुआ। बताया जा रहा है कि प्लेन में दो ही पायलट सवार थे।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बेंगलुरु में एचएएल के एयरपोर्ट पर ट्रेनर फाइटर एयरक्राफ्ट मिराज 2000 क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि इस क्रैश में एक पायलट की मौत हो गई है। जबकि एक पायलट सुरक्षित हैं।

खबरों के मुताबिक, क्रैश हुआ यह एयरक्राफ्ट हिंदूस्तान एयरोन्यूटिक लिमिटेड यानी एचएएल का था। विमान क्रैश का ये हादसा शुक्रवार की सुबह बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पर हुआ। जब हादसा हुआ तब दोनों प्लेन से पैराशूट के साथ कूद गए थे। नीचे कूदने के बाद एक पायलट की मलबे में दबने से मौत हो गई जबकि दूसरे की जान बच गई है।

वायुसेना ने अपने आधिकारिक बयान बताया, “आज सुबह मिराज 2000 ट्रेनर विमान एचएएल द्वारा अपग्रेड किए जाने के बाद एचएएल हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia