गुजरात में उपद्रवियों का उत्पात, ट्रेन पर किया पथराव, आरपीएफ ने दिए जांच के आदेश

18 अक्टूबर की रात हुई इस घटना में एक कोच की खिड़की टूट गयी। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

गुजरात के नवसारी जिले में बांद्रा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर उपद्रवियों के पथराव के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गुरुवार को जांच के आदेश दिए।

18 अक्टूबर की रात हुई इस घटना में एक कोच की खिड़की टूट गयी। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे अधिनियम की धारा 154 के अनुरूप अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई है। यह घटना मरोली रेलवे स्टेशन के पास हुई, जो नवसारी और सूरत जिलों की सीमा में स्थित है।

घटना में बी3 कोच की खिड़की का शीशा, विशेष रूप से सीटों 41 और 42 के बगल का, टूट गया, लेकिन उक्त सीटों पर बैठे यात्री सुरक्षित बच गए। मामले की अभी जांच चल रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia