जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद, तीसरे दिन भी सेना का ऑपरेशन जारी, आतंकियों की है तलाश

राजौरी में गुरुवार शाम को बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे। जबकि दो जवानों की हालत गंभीर है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू कश्मीर में राजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद इलाके में तनाव है। राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बता दें कि पुंछ में गुरुवार शाम को बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे। जबकि दो जवानों की हालत गंभीर है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद सेना ने कुछ स्थानियों को हिरासत में ले लिया है। जहां उनकी पूछताछ जारी है। 

गौरतलब है कि पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में गुरूवार को दोपहर 3:45 बजे भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। हमले में पांच सैनिक बलिदान हो गए। दो घायल हैं। दहशतगर्दों ने ग्रेनेड दागे, फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। दो जवानों के शव क्षत-विक्षत भी कर दिए गए हैं। कुछ जवानों के हथियार भी ले भागने की आशंका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia