मोदी जी ने देश को ‘डिमोनिटाइज़’ किया, हम ‘न्याय’ से इसे ‘रिमोनिटाइज़’ करेंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि ‘मोदी जी ने देश को डिमोनिटाइज़’ क्या है और कांग्रेस ‘न्याय’ योजना से इसे ‘रिमोनिटाइज़’ करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे की अगर सही तरह जांच होती है तो नरेंद्र मोदी का जेल जाना निश्चित है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

‘न्याय’ से रिमोनिटाइज़ होगी अर्थव्यवस्था

राहुल गांधी ने हिंदी अखबार हिंदुस्तान के साथ इंटरव्यू में कहा कि देश का मूड बदल रहा है और देश के युवा कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं। देश के गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना यानी न्याय से पॉलिटिकल नैरेटिव बदलने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मानना है कि इस योजना से देश को रिमोनिटाइज़ करने में मदद मिलेगा। उन्होंने कहा कि, “न्याय हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को ‘रिमोनेटाइज’ करेगी। जैसे इंजन में पेट्रोल डाला जाता है, न्याय योजना देश की अर्थव्यवस्था में सीधे पेट्रोल डालकर पूरी अर्थव्यवस्था को ‘जंपस्टार्ट’ करेगी।“

बीजेपी के इस बयान पर कि न्याय योजना के लिए पैसे कहां से आएंगे, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, ”हमने सदा अपना वादा निभाया है। हमने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक में किसान की कर्जमाफी की बात की। नरेंद्र मो जी ने कहा, किसान की कर्जमाफी के लिए पैसे नहीं हैं। हमने कांग्रेस सरकार बनने के 48 घंटे में किसान कर्जमाफी करके दिखाई।“

‘न टैक्स बढ़ेगा, न पड़ेगा मध्यम वर्ग पर बोझ’

राहुल गांधी ने कहा कि, “अब वो कह रहे हैं कि न्याय योजना का पांच करोड़ परिवारों के लिए 72,000 रुपया सालाना कहां से आएगा? मैं बताता हूँ कि वो मोदी जी के मुट्ठीभर उद्योगपति दोस्तों की जेब से निकालेंगे। न मध्यम वर्ग पर बोझ डालेंगे और न ही उनसे एक रुपया लेंगे और न ही आयकर बढ़ाएंगे।“ उन्होंने कहा कि इससे गरीबों के हाथ में और पैसा आएगा, मांग बढ़ेगी, मैनुफैक्चरिंग बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

राहुल गांधी का मानना है कि नोटबंदी, अर्थव्यवस्था का खात्मा और जीएसटी जिसे राहुल गांधी गब्बर सिंह टैक्स कहते हैं, मोदी सरकार और प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की तीन सबसे बड़ी नाकामियां हैं। उन्होंने कहा कि, “मोदी जी की एक और खामी है कि उन्हें कृषि क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी नहीं। नरेंद्र मोदी जी को यह समझ नहीं आता कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी ताकत खेती है और आप उसे दरकिनार नहीं कर सकते। उनकी एक और खामी है कि काले धन के खिलाफ लड़ाई में वो फेल साबित हुए हैं।“

‘राफेल की जांच हुई तो जेल जाएंगे मोदी’

राफेल के मुद्दे पर राहुल गांधी कहना है कि, “द हिंदू अखबार ने राफेल को लेकर जो दस्तावेज छापे हैं, उनसे साफ है कि नरेंद्र मोदी जी भारत की ‘नेगोसिएशन टीम’ को ‘बाईपास’ कर राफेल की कीमत का मोलभाव सीधे दसॉल्ट कंपनी से कर रहे थे। अकेले इन्हीं कागजातों के आधार पर नरेंद्र मोदी जेल जा सकते हैं।“ उन्होंने कहा कि, “हिंदुस्तान की ‘नेगोसिएशन टीम’ कह रही है कि हमारा वर्षों का काम प्रधानमंत्री ने बाईपास कर दिया। बाईपास करने का कोई न कोई कारण तो होगा? एक ही कारण हो सकता है-भ्रष्टाचार। मोदी जी ने उन कागजों के बारे में आज तक कुछ नहीं बोला है।“

कांग्रेस अध्यक्ष ने दोहराया कि राफेल मुद्दे पर देश का कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में देश की रक्षा खरीद प्रणाली की अवहेलना हुई है। उन्होंने कहा कि, “रक्षा मंत्री का कहना है कि मुझे (इस संबंध में) कुछ मालूम नहीं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी कहते हैं कि प्रधानमंत्री खुद नेगोसिएशन कर रहे हैं। यह एक अपराध है।“ उन्होंने सवाल पूछा कि, “526 करोड़ का राफेल जहाज 1,600 करोड़ से अधिक में खरीदा जाएगा और वह हिंदुस्तान में भी नहीं बनेगा। क्या यह व्यवहार राष्ट्रवादी हो सकता है?”

देश के युवा को कांग्रेस से उम्मीद

इस लोकसभा चुनाव के नतीजों के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष का मानना है ‘पॉजिटिव’ नतीजे आएंगे। उन्होंने कहा कि, “नंबर की बजाय आप जनता का मूड देखिए। बदलाव का माहौल साफ नजर आता है। तीन कारण हैं। पहला -बेरोजगारी चरम सीमा पर है, युवा बेचैन हैं, लेकिन मोदी जी रोजगार की बात नहीं कर रहे। कांग्रेस के लिए युवा और रोजगार प्राथमिकता हैं। दूसरा -खेती और किसान संकट में हैं पर मोदी जी बेखबर हैं। किसानों को लेकर हमारा रिकॉर्ड आपको मालूम है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक में हमने 72 घंटे में किसान की कर्जमाफी करके दिखाई। तीसरा मुद्दा है -चारों तरफ फैला भ्रष्टाचार, खासतौर पर राफेल के भ्रष्टाचार का, जिसमें मोदी जी की भूमिका साफ है।“

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia