बादल और राडार वाले ज्ञान से खुलासा: पहले से लिखे सवालों के लिखित जवाबों से ही देते हैं पीएम मोदी इंटरव्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ताज़ाइंटरव्यू अभी बादलों के राडार में ही उलझा हुआ है कि इसी इंटरव्यू की एक ऐसी क्लिपसामने आई है, जिससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री न सिर्फ पहले से लिखे सवालों केजवाब देते हैं, बल्कि जवाब भी पहले से लिखे होते हैं।

इंटरव्यू के वीडियो का स्क्रीनशॉट
इंटरव्यू के वीडियो का स्क्रीनशॉट
user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल खत्म होने में अब करीब दो सप्ताह का समय बचा है। इस आखिरी समय में उनका ताजा इंटरव्यू सामने आया और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर उनके जवाब बादलों के राडार में फंस गए। तरह के मीम बने तो रक्षा विशेषज्ञ अपना सिर खुजाते नजर आए और विपक्ष को तो जैसे ऐन मौके पर चुटकियां लेने का सामान मिल गया।

अब इसी इंटरव्यू की ऐसी क्लिप सामने आई है जिसमें न सिर्फ सवाल लिखा हुआ है, बल्कि उसका जवाब भी लिखा है। और रोचक यह है कि कुछ ही सेकेंड बाद पीएम मोदी से वही सवाल पूछा भी जाता है।

नीचे दिए लिंक में आप खुद ही देखिए, सवाल और उसके नीचे लिखा जवाब-


इसी इंटरव्यू से एक और खुलासा हुआ है, वह यह कि भारत में इंटरनेट भले ही नब्बे के पूर्वार्ध में शुरु हुआ हो, लेकिन पीएम मोदी के लिए ईमेल या किसी तस्वीर को डिजिटली ट्रासमिट करने की तकनीक भारत में ही 1987-88 में शुरु हो चुकी थी।


वैसे पीएम मोदी के बालाकोट वाले इंटरव्यू पर इतने मीम बने हैं कि जैसे उनकी बाढ़ सी आ गई हो। कुछ मीम इस तरह हैं-

 बादल और  राडार वाले ज्ञान से खुलासा: पहले से लिखे सवालों के लिखित जवाबों से ही देते हैं पीएम मोदी इंटरव्यू
 बादल और  राडार वाले ज्ञान से खुलासा: पहले से लिखे सवालों के लिखित जवाबों से ही देते हैं पीएम मोदी इंटरव्यू
 बादल और  राडार वाले ज्ञान से खुलासा: पहले से लिखे सवालों के लिखित जवाबों से ही देते हैं पीएम मोदी इंटरव्यू

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia