‘जी राम जी’ के जरिए मोदी सरकार देश को राम भरोसे छोड़ना चाहती है: डिंपल यादव
डिंपल यादव ने कहा कि जिस तरह मनरेगा गांव-गांव तक पहुंची थी, बीजेपी को इसमें अब कुछ नया नहीं करना था पर उसे प्रचार-प्रसार में बस राम का प्रयोग करना है। इसका कोई औचित्य नहीं है। यह गलत हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से महात्मा गांधी का अपमान है।

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार के 'जी राम जी' बिल को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार इस बिल के जरिए पूरे देश के लोगों, युवाओं, किसानों और महिलाओं को भगवान राम की दया पर छोड़ना चाहती है। यह एक तरह से महात्मा गांधी का अपमान है।
राजधानी दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान डिंपल यादव ने कहा कि जिस तरह मनरेगा गांव-गांव तक पहुंची थी, बीजेपी को इसमें अब कुछ नया नहीं करना था पर उसे प्रचार-प्रसार में बस राम का प्रयोग करना है। इसका कोई औचित्य नहीं है। यह गलत हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से महात्मा गांधी का अपमान है।
डिंपल यादव ने कहा कि हमें प्रदूषण को गंभीरता से लेना होगा। हम हर बार किसानों पर ठीकरा नहीं फोड़ सकते। दिल्ली और केंद्र में बीजेपी की सरकार है। प्रदूषण को लेकर गंभीरता से सोचते हुए जरूरी और ठोस कदम उठाने की जरूरत है। प्रदूषण के कारण बच्चों और बुजुर्गों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है।
वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदूषण को लेकर कहा कि दुर्भाग्य है कि सत्र की समाप्ति पर वायु प्रदूषण पर चर्चा नहीं की गई। मैंने कोशिश की, लेकिन सरकार को वायु प्रदूषण दिखाई नहीं दे रहा है। अगर हम जनता और संसद की आवाज को लेकर नहीं चलेंगे तो अमेरिकी संसद में चर्चा होगी। मुझे दुख है कि इस सत्र में प्रदूषण पर चर्चा के लिए समय नहीं था।