गाजा में भयावह अत्याचार पर मोदी सरकार की चुप्पी निंदनीय, कभी इतनी ‘नैतिक कायरता’ नहीं देखी गई: कांग्रेस
जयराम रमेश ने कहा कि गाजा में भोजन जैसी मानवीय मदद लेने जा रहे लोगों को बेरहमी से मार दिया जा रहा है या उन्हें जान-बूझकर भूखा रखा जा रहा है। यह सुनियोजित रूप से अंजाम दिया जा रहा एक निर्मम जनसंहार है, जिसमें पूरे समुदाय को मिटाने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि गाजा में फलस्तीनियों पर इजरायली प्रशासन द्वारा भयावह अत्याचार लगातार जारी है, लेकिन मोदी सरकार गाजा की स्थिति को लेकर चुप है ताकि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नाराज न हो जाएं। भारत सरकार ने कभी इतनी ‘नैतिक कायरता’ नहीं दिखाई थी।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ग़ाजा में फलस्तीनी लोगों पर इजरायली प्रशासन द्वारा भयावह अत्याचार लगातार जारी है। जरूरी खाद्यान्न जैसी मानवीय मदद लेने जा रहे लोगों को बेरहमी से मार दिया जा रहा है या उन्हें जान-बूझकर भूखा रखा जा रहा है। यह सुनियोजित रूप से अंजाम दिया जा रहा एक निर्मम जनसंहार है, जिसमें पूरे समुदाय को मिटाने की कोशिश की जा रही है।’’
जयराम रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘इसके बावजूद मोदी सरकार पूरी तरह चुप है और प्रधानमंत्री इसलिए पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं ताकि उनके मित्र बेंजामिन नेतन्याहू नाराज न हो जाएं। भारत सरकार ने कभी इतनी नैतिक कायरता नहीं दिखायी।’’ रमेश ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और अत्यंत निंदनीय है।
उधर, गाजा में हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि इस महीने कुपोषण से 48 फलस्तीनियों की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि 2025 में अब तक 59 फलस्तीनियों की कुपोषण से मौत हो चुकी है, जबकि 2024 में यह संख्या 50 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 2023 तक गाजा में कुपोषण से मरने वाले 113 लोगों में से 81 बच्चे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia