तमिलनाडु में मॉनसून की हलचल तेज, चेन्नई समेत कई जिलों में बारिश को लेकर IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में 18 से 20 जुलाई के बीच लगातार भारी बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी घाट से सटे जिलों में 19 और 20 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, जहां 6 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश की चेतावनी है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

दक्षिण भारत में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को तमिलनाडु के चार जिलों- चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 6 से 12 सेंटीमीटर तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

येलो अलर्ट क्या है ?

मौसम विभाग के अनुसार, येलो अलर्ट का मतलब होता है – “नजर रखें।” यानी हालात गंभीर नहीं हैं, लेकिन कुछ इलाकों में पानी भरने जैसी असुविधाएं हो सकती हैं, खासकर निचले क्षेत्रों में। यह अलर्ट शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक और लोकल ट्रांसपोर्ट पर असर डाल सकता है।


बारिश के साथ गरज-चमक भी संभावना

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह बारिश ऊपरी हवा में चल रही हवाओं के टकराव (विंड कन्वर्जेंस) से हो रही है, जिससे बादलों में ऊर्ध्वाधर हलचल (कन्वेक्टिव एक्टिविटी) तेज हुई है। गुरुवार को शाम या रात में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना सबसे अधिक है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35–36°C और न्यूनतम तापमान 26–27°C के बीच रहेगा।

आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में 18 से 20 जुलाई के बीच लगातार भारी बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी घाट से सटे जिलों में 19 और 20 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, जहां 6 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश की चेतावनी है।


बारिश के आंकड़े: सामान्य से आगे या पीछे?

  • चेन्नई में इस मॉनसून सीजन (1 जून से अब तक) 15 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 26 फीसदी अधिक है।

  • वहीं, पूरे तमिलनाडु राज्य में 7 सेंटीमीटर बारिश हुई है, जो मौसमी औसत से 13 फीसदी कम है।

लोगों को दी गई है ये सलाह?

जो लोग बीते कुछ दिनों से तेज धूप और उमस का सामना कर रहे थे, उनके लिए यह बारिश थोड़ी राहत जरूर लेकर आई है। लेकिन साथ ही, नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अलर्ट के मद्देनजर खुले इलाकों से दूर रहें, बिजली गिरने से सावधान रहें और स्थानीय प्रशासन की सलाह का पालन करें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia