दिल्ली-NCR में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, सुबह से हो रही झमाझम बारिश बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश देखी जा रही है। जिसकी वजह से सड़कों पर जल भराव की समस्या भी शुरू हो गई है।

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले कुछ दिनों से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी दिल्ली में आज यानि सोमवार सुबह से कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उसम से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश देखी जा रही है। जिसकी वजह से सड़कों पर जल भराव की समस्या भी शुरू हो गई है।
मौसम विभाग की तरफ से सोमवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार कल रविवार को अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का न्यूनतम स्तर 69 फीसदी रहा।
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है। वहीं 8 से 12 जुलाई के बीच बारिश हल्की रहेगी। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 32 से 35 और न्यूनतम 23 से 27 डिग्री तक रह सकता है।
वही दिल्ली में बारिश के बाद दिल्ली की अब हवा में भी सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 6:30 बजे तक औसतन भाई गुणवत्ता सूचकांक 85 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 88, गुरुग्राम में 112, ग्रेटर नोएडा में 115, गाजियाबाद में 95 और नोएडा में 92 अंक बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के अन्य और अधिगम से इलाकों में एक और लेवल 100 से नीचे बना हुआ है। बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली में लगातार हवा के गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia