हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश का कहर, 13 दिनों में 63 जानें गईं, 40 लापता, 400 करोड़ का नुकसान!

राज्य में मॉनसून की त्रासदी का सबसे अधिक प्रभाव मंडी जिले पर पड़ा है। यहां अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 30 लोग लापता हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश का कहर देखने को मिला है। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बीते 13 दिनों में मॉनसून के कहर ने राज्य में भारी तबाही मचाई है, जिसमें 63 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 लोग अभी भी लापता हैं। इस दौरान राज्य को 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ है।

मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित

राज्य में मॉनसून की त्रासदी का सबसे अधिक प्रभाव मंडी जिले पर पड़ा है। यहां अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 30 लोग लापता हैं। मंडी के थुनाग और बगसायड (जो पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में आते हैं) में भारी तबाही हुई है। इसके अलावा, मंडी के करसोग और धर्मपुर में भी भयंकर नुकसान दर्ज किया गया है।


अन्य जिलों में भी जान-माल का नुकसान

मंडी के अलावा, हिमाचल के अन्य जिले भी इस मॉनसून आपदा से अछूते नहीं हैं:

बिलासपुर: 6 मौतें

चंबा: 6 मौतें

हमीरपुर: 2 मौतें

कांगड़ा: 13 मौतें

किन्नौर: 2 मौतें

कुल्लू: 4 मौतें

लाहौल स्पीति: 1 मौत

शिमला: 5 मौतें

सिरमौर: 1 मौत

सोलन: 2 मौतें

ऊना: 4 मौतें

इस दौरान में कुल 109 लोग घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर पर गहरा असर

मानवीय क्षति के साथ-साथ, मॉनसून ने राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बड़ा झटका दिया है। भारी बारिश की वजह से  अब तक 287 पशुओं की मौत हो चुकी है, जिससे किसानों और पशुपालकों को भारी नुकसान हुआ है।

राज्यभर में सड़कों, पुलों और अन्य महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है।


6 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 6 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे आशंका है कि मौजूदा स्थिति और भी बिगड़ सकती है। प्रशासन और आपदा राहत दल लगातार बचाव और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं, लेकिन लगातार बारिश उनके प्रयासों में बाधा डाल रही है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia