मानसून सत्र: सदन में रक्षा मंत्री को बोलने दिया जा रहा, मैं विपक्ष का नेता हूं मुझे बोलने का मौका नहीं दे रहेः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक बार फिर आरोप लगाया कि हाउस में विपक्ष के लोगों को बोलने नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा, 'मैं LOP हूं, मेरा हक है, लेकिन मुझे तो बोलने ही नहीं देते हैं।

संसद के मानसून सत्र की शुरूआत होते ही सदन में विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मोदी सरकार से चर्चा की मांग की, लेकिन लोकसभा स्पीकर ने प्रश्नकाल कहकर विपक्ष की मांग को फिलहाल के लिए ठुकरा दिया, जिसके बाद सदन में भारी हंगामा देखने को मिला। भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कार्यवाही स्थगित होने के बाद बाहर मीडिया से बात करी उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि हाउस में विपक्ष के लोगों को बोलने नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा, 'मैं LOP हूं, मेरा हक है, लेकिन मुझे तो बोलने ही नहीं देते हैं। सरकार के लोग बोल सकते हैं। मुद्दा ये है कि अगर सरकार के लोग कुछ बोलें तो हमें भी जगह भी मिले, हम दो शब्द कहना चाहते थे, लेकिन विपक्ष को ये अनुमति नहीं है।'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी ने कहा, 'आपने देखा कि कैसे एक मिनट में निकल गए
वहीं सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर वे (सरकार) चर्चा के लिए तैयार हैं, तो उन्हें विपक्ष के नेता को बोलने देना चाहिए। वह बोलने के लिए खड़े हुए हैं, इसलिए उन्हें बोलने दिया जाना चाहिए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia