छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र 14 जुलाई से होगा शुरू, 18 जुलाई को खत्म होगा सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा के छठे सत्र में पांच बैठकें होंगी। सत्र का समापन 18 जुलाई को होगा। सत्र के दौरान वित्तीय और शासकीय मामलों से जुड़े कार्य संपादित किए जाएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ‘‘छत्तीसगढ़ विधानसभा के छठे सत्र में पांच बैठकें होंगी। सत्र का समापन 18 जुलाई को होगा। सत्र के दौरान वित्तीय और शासकीय मामलों से जुड़े कार्य संपादित किए जाएंगे।’’

राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 54 विधायक हैं तथा कांग्रेस के 35 विधायक हैं। विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का एक सदस्य है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia