उमस भरी गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, अगले 72 घंटों में दिल्ली में दस्तक देगा मॉनसून

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में अगले 72 घंटों में मॉनसून दस्तक देगा। विभाग का कहना है कि मंगलवार रात से ही हल्की बारिश शुरू होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होगी और उसके बाद मॉनसून में कुछ देरी होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में अगले 72 घंटों में मॉनसून दस्तक देगा। विभाग का कहना है कि मंगलवार रात से ही हल्की बारिश शुरू होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होगी और उसके बाद मॉनसून में कुछ देरी होगी। आईएमडी के कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश होने से तापमान में कुछ गिरावट आएगी।

बंगाल की खड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र ने उत्तर भारत में असर दिखाना शुरू कर दिया है। निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से मानसून की चाल तेज हो चुकी है। मानसून ने मंगलवार दोपहर राजस्थान में दस्तक दे दी है। अगले दो-तीन दिन में मानसून उत्तर भारत के आठ राज्यों को भिगोने के लिए बढ़ रहा है।


भारतीय मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक नरेश के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत के हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में अगले 72 घंटे में मानसून की झमाझम बारिश होने वाली है। उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी अगले दो दिन में मानसून की अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। अगले चार-पांच दिनों में उत्तराखंड में भी बहुत अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह मुंबई समेत चार राज्यों में लगातार बारिश होने का अनुमान जताया है।

गौरतलब है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia