मध्य प्रदेश के धार में शादी समारोह में खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

धामनोद ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीआर कौशल के मुताबिक, करीब 20 लोगों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जबकि अन्य को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद इलाके में  शादी समारोह में खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इन लोगों ने उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत की। उन्हें तुरंत क्षेत्र के सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

धामनोद ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीआर कौशल के मुताबिक, करीब 20 लोगों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जबकि अन्य को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


डॉ. बीआर कौशल ने बताया कि यह लोग इलाके के एक मंदिर में शादी समारोह में शामिल हुए थे। समारोह में खाना खाने के बाद उन्हें उल्टी होने लगी। इसके उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल यह लोग खतरे से बाहर हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia