अफगानिस्तान: काबुल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हुई, 180 घायल, कई लोगों की हालत गंभीर

अफगानिस्ता के काबुल में शादी समारोह के दौरान हुए ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। 180 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शादी का एक समारोह उस वक्त मातम में बदल गया जब मेहमानों से खचाखच भरे एक बैंक्वेट हॉल में एक आत्मघाती विस्फोट हुआ। शुरूआत में विस्फोट में 40 लोगों के मारे जाने और 100 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबर आई थी। चश्मदीदों के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने खचाखच भरे रिसेप्शन हॉल में खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया।

अफगानिस्तान: काबुल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हुई, 180 घायल, कई लोगों की हालत गंभीर

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक यह विस्फोट रात स्थानीय समय अनुसार 10.40 बजे हुआ। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि अभी इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि इस धमाके के पीछे मकसद क्या है।

समारोह में शामिल थे 1200 मेहमान

आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या जारी नहीं की गई है, लेकिन गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि काबुल में शनिवार रात हुए हमले में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए हैं। वहीं, एक चश्मीद मोहम्मद तोफान ने बताया कि समारोह में शामिल हुए सभी लोग मारे गए। इसके अलावा वर पक्ष के एक रिश्तेदार का कहना है कि शादी के हॉल में लगभग 1,200 लोगों को आमंत्रित किया गया था।

अफगानिस्तान: काबुल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हुई, 180 घायल, कई लोगों की हालत गंभीर

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Aug 2019, 7:55 AM