महंगाई की एक और मार, प्याज और पेट्रोल के बाद 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़े दूध के दाम

आम जनता को महंगाई की मार से थोड़ी भी राहत नहीं मिल रही है। प्याज और दूसरी चीजों के बाद अब दूध के दामों में भी इजाफा हो गया है। अमूल और मदर डेयरी दोनों ने दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। अमूल ने अमूल गोल्ड और अमूल ताजा के दाम में दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आम जनता को महंगाई की मार से थोड़ी भी राहत नहीं मिल रही है। प्याज और दूसरी चीजों के बाद अब दूध के दामों में भी इजाफा हो गया है। अमूल और मदर डेयरी दोनों ने दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है।

अमूल ने अमूल गोल्ड और अमूल ताजा के दाम में दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी की है। गुजरात, मुंबई, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में रविवार से बढ़े हुए दाम लागू होंगे। वहीं मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में 3 रुपये प्रति लीटर तक दूध के दाम में बढ़ोतरी की है।


मदर डेरी का बुल्क मिल्डेड मिल्क(टोकेन मिल्क) जो पहले 40 रुपये प्रति लीटर था, वहीं अब बढ़कर 42 बढ़ गया है। फुल क्रीम मिल्क पहले 53 रुपये प्रति लीटर के दाम पर उपलब्ध था, वहीं अब 3 रुपये बढ़कर 55 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

फुल क्रीम प्रीमियम मिल्क आधा लीटर पहले 29 रुपये में मिलता था, अब दाम बढ़कर 30 रुपये कर दिया गया है। टोन्ड मिल्क के दाम पहले 42 रुपये लीटर पर उपलब्ध था, वहीं अब बढ़कर 45 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


डबल टोन्ड मिल्क एक लीटर पहले 36 रुपये में उपलब्ध था, अब 39 रुपये पर मिलेगा। गाय के दूध के दाम 44 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। आधा लीटर सुपर टी मिल्क पहले 24 रुपये पर उपलब्ध था, वहीं अब दाम बढ़कर 25 रुपये हो गए हैं।

स्टैंडर्ड मिल्क पहले 47 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल जाता था, नई दरों के हिसाब से अब इसके लिए 49 रुपये देने होंगे। अमूल दूध के बढ़े हुए दाम रविवार से लागू किए जाएंगे। अमूल गोल्ड और अमूल ताजा के दाम बढ़ाए गए हैं। गुजरात, मुंबई और पश्चिम बंगाल में बढ़े दाम रविवार से लागू होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia