मुखर्जी नगर अग्निकांड: दिल्ली हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, पुलिस-MCD को भेजा नोटिस, 2 हफ्ते में मांगा जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट ने मुखर्जी नगर आग की घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली अग्निशमन सेवा, दिल्ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी कर दिया है।

ये तस्वीर मुखर्जी नगर की है, जहां अग्निकांड के बाद बच्चे रस्सी के सहारे जान बचाने के लिए नीचे उतर रहे हैं। फोटो: IANS
ये तस्वीर मुखर्जी नगर की है, जहां अग्निकांड के बाद बच्चे रस्सी के सहारे जान बचाने के लिए नीचे उतर रहे हैं। फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली हाई कोर्ट ने मुखर्जी नगर आग की घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली अग्निशमन सेवा, दिल्ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी किया और दो सप्ताह के भीतर उनसे जवाब मांगा। न्यायालय ने दिल्ली अग्निशमन सेवा को अग्नि सुरक्षा ऑडिट करने और अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी किए गए या नहीं, इसकी जांच करने का भी निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई। इस घटना में कई छात्र घायल हो गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो फुटेज में दिख रहा था कि कई छात्र-छात्राएं रस्सियों और तारों का इस्तेमाल कर इमारत से निकल रहे थे। इस घटना के बाद कई कोचिंग सेंटरों के सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क को जाम कर दिया, नारे लगाते हुए न्याय की मांग की थी। बता दें कि अस्पतालों में भर्ती 61 छात्रों में से 50 को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 11 का अभी भी इलाज चल रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia