पेशी के बाद लखनऊ से बांदा जेल रवाना हुए मुख्तार अंसारी, जमानत के लिए दी अर्जी, इस दिन होगी अगली सुनवाई

मुख्तार के बेटे और नवनिर्वाचित विधायक अब्बास बिन मुख्तार अंसारी ने कहा कि उन्हें पहले बताया गया था कि मुख्तार को लखनऊ जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है और अब अचानक योजनाओं में बदलाव आया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को सोमवार को लखनऊ लाए जाने के कुछ घंटे बाद वापस बांदा जेल भेज दिया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अंसारी को यहां सुनवाई के लिए सांसद/विधायक अदालत में लाया गया था और अब वह वापस बांदा जा रहे हैं। जमानत व एक अन्य मामले में दो व 8 अप्रैल की तारीख लगी।

मुख्तार अंसारी के जमानत प्रार्थना पत्र पर अभियोजन के अनुरोध पर अपराधिक इतिहास तलब किए जाने पर अदालत ने आदेश दिया। अदालत में मुख्तार अंसारी ने अपनी हत्या किए जाने की आशंका को लेकर सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की है।

मुख्तार के बेटे और नवनिर्वाचित विधायक अब्बास बिन मुख्तार अंसारी ने कहा कि उन्हें पहले बताया गया था कि मुख्तार को लखनऊ जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है और अब अचानक योजनाओं में बदलाव आया है।

उन्होंने कहा कि उनके पिता रीढ़ की हड्डी में तेज दर्द से पीड़ित थे और सड़क मार्ग से लंबी कठिन यात्रा करना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */