मुंबई हवाई अड्डा 9 मई को 6 घंटे के लिए रहेगा बंद, जानें क्या है वजह

हवाई अड्डे की परिचालक एमआईएएल ने शनिवार को कहा कि मानसून की शुरुआत से पहले हवाई पट्टी के रखरखाव के कारण ऐसा किया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर उड़ान संचालन नौ मई को छह घंटे के लिए बंद रहेगा। हवाई अड्डे की परिचालक एमआईएएल ने शनिवार को कहा कि मानसून की शुरुआत से पहले हवाई पट्टी के रखरखाव के कारण ऐसा किया जाएगा।

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) ने यह भी कहा कि सभी हितधारकों को सूचित करने के लिए अनिवार्य नोटम (एयरमैन को नोटिस) 6 महीने पहले जारी किया गया था। निजी क्षेत्र के परिचालक ने कहा कि दोनों हवाई पट्टी- 09/27 और 14/32 पर मानसून से पहले होने वाला रखरखाव कार्य नौ मई को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia